
देहरा, 16 फरवरी | प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड परागपुर में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा कमल सरोच की अध्यक्षता में आगामी 3 मार्च को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा सबडिवीजन लेवल के सभी अधिकारियों तथा जन मंच कार्यक्रम के लिए चयनित 15 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों ,तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के अलावा विकास खंड कार्यालय परागपुर के समूचे स्टाफ ने भाग लिया । एडीसी कमल सरोच ने जन मंच कार्यक्रम से पूर्व लिए जाने वाले आवेदनों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे तथा ट्रांसफर ,रोजगार तथा न्यायालय में विचाराधीन मामलों की शिकायतें जनमंच कार्यक्रम में स्वीकार नहीं की जाएंगी । उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के लिए निर्धारित किए गए आवेदनों की विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन अपलोडिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया तथा शिकायतों के निपटारे संबंधी सरकार द्वारा किए गए 10 दिन के प्रावधान से विभागों के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि अधिकारी जन मंच कार्यक्रम की महत्ता को समझें तथा जनहित की समस्याओं का निपटारा सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार सुनिश्चित बनाया जाए ।उन्होंने पंचायत सचिवों को हिदायत दी कि वे आवेदनों को जिला स्तर के अधिकारियों को प्रेषित करने की बजाय सबडिवीजन स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि वस्तुस्थिति का वास्तव में निचले स्तर से पता चल सके ।एडीसी ने डंगों के निर्माण संबंधी आवेदनों पर अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि 20 से 25 लाख रूपए मकान के निर्माण पर खर्च करने वाले लोगों के घरों के आसपास सरकारी धन का दुरुपयोग न किया जाए। उप निदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी कांगड़ा मुनीश शर्मा ने भी जनमंच से संबंधित ऑनलाइन डाटा को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया तथा सभी विभागों के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित पूर्ण विवरण सहित जन मंच कार्यक्रम में हिस्सा लें । देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर ने भी जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शांतला पंचायत के अंदर होने वाले जन मंच कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने की निर्देश दिए । इस अवसर पर एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी गुरचरण सिंह राणा, एक्स ई एन आईपीएच रोहित दूबे, एक्सईएन विद्युत विभाग रजनीश धीमान, बीडीओ परागपुर प्रकाश चंद, सीडीपीओ परागपुर अशवनी शर्मा ,बीएमओ सुभाष ठाकुर सहित समस्त विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।