
PoK में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी की ओर से किसी तरह की कार्रवाई के मद्देनजर भारतीय वायुसेना ने अपने सभी लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा है. इसके अलावा जम्मू, लेह, श्रीनगर, पठानकोट, चंडीगढ़ और अमृतसर के एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर रखा गया है.
भारत ने अमृतसर एयरपोर्ट को खाली करवा दिया है. अमृतसर एयरपोर्ट पर मौजूद सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर एपी आचार्य ने बताया कि ऑपरेशनल वजहों से अमृतसर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. कोई भी कमर्शल फ्लाइट अमृतसर नहीं आ रही हैं. यहां से कोई फ्लाइट टेक ऑफ भी नहीं कर रही है.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।