
शिमला —प्रदेश में सोमवार से भारी बर्फबारी और बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इस संदर्भ में चेतावनी भी जारी की है। इसके अनुसार सोमवार से लगातार तीन दिन तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानों में भारी बारिश होगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 23 फरवरी से मौसम साफ रहेगा। गौर हो कि प्रदेश में पिछले सप्ताह से ही मौसम खराब है, लेकिन इस दौरान हिमपात नहीं हुआ। यहां तक कि राजधानी शिमला में भी गुरुवार को बारिश हुई। उल्लेखनीय है कि इस बार सर्दी का मौसम लोगों के लिए आफत बन कर आया है। जनवरी में हर सप्ताह पहाड़ों पर हिमपात और मैदानों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में फरवरी का पूरा महीना भी शीतलहर के दौर से गुजरेगा। अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जो चेतावनी जारी हुई है, इससे जाहिर है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश को कड़ाके की ठंड से निपटना पड़ेगा। रविवार को प्रदेश के चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। कल्पा माइनस 4.0, केलांग माइनस 11.0, मनाली माइनस 2.8 और कुफरी का न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।