
ऊहल तृतीय पन विद्युत प्रोजेक्ट के पॉवर हाउस में आधी रात को बड़ा हादसा हो गया। सालों के इंतजार के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे उत्पादन शुरू हुआ था। इस दौरान पैन स्टॉक फटने से पॉवर हाउस को भारी नुकसान पहुंचा है। पावर हाउस में पानी भर जाने से 30 कर्मचारी अंदर फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुबह के समय रेस्क्यू कर लिया गया है।। परियोजना में उत्पादन शुरू करने के पहले दिन हुए इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।