
देहरा, 13 फरवरी । केंद्रीय विवि का 21 फरवरी को देहरा में शिलान्यास होने जा रहा है। केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावेड़कर 21 फरवरी को देहरा पहुंचकर केंद्रीय विवि का शिलान्या करेंगे। जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने मंगलवार को देहरा में चिन्हित भूमि का नीरिक्षण किया और प्रशासन को तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार शिलान्यास के बाद केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावेड़कर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में होगी। बताया जा रहा है कि शिलान्यास के अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, एक्सईएन लोनिवि जीएस राणा, एपीआरओ एलएस राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश चौहान, पूर्व एचपीएमसी निदेशक विवेक पठानिया सहित कई स्थानीय भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।