
हिमाचल प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आए कोरोना योद्धा ने बीमारी से जंग जीत ली है। टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मेडिसिन विभाग के 28 वर्षीय चिकित्सक टांडा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों का उपचार करते हुए संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उचित उपचार के बाद कोरोना योद्धा ने संक्रमण से जंग जीत ली है। इन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा, जहां सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरुदर्शन ने इसकी पुष्टि की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।