चंबा-किहार में कार गिरी 1 की मौत, 2 घायल
January 21st, 2020 | Post by :- | 331 Views

चंबा जिले के उपमंडल सलूणी के किहार में एक दर्दनाक कार हादसे में में एक की मौत हो गई।जबकि 2 लोग घायल हैं ।
सोमवार को किहार के डाँड़-भसुआ सम्पर्क सड़क मार्ग पर यासीन पुत्र हसनदीन उम्र 33 वर्ष गांव कशीरी, मौसमदीन पुत्र आतेह मोहम्मद उम्र 34 वर्ष गांव कशीरी वइसका भाई इकबाल पुत्र आतेह मोहम्मद उम्र 28 वर्ष गांव कशीरी तीनों डाकघर किहार एक A/F कार से अपने घर जा रहे थे , इसी दौरान कशीरी के समीप कार अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी।

हादसे में मौसमदीन व इकबाल को गम्भीर चोटें आई।जबकि तीसरे युवक यासीन को मामूली खरोंचे लगी। कार को मौसमदीन चला रहा था।हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत उपचार के लिए CHC किहार पहुंचाया।जहां उपचार दौरान मौसमदीन ने दम तोड़ दिया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।