
चंबा के राजनगर में बजोली गांव में डैम के किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एएसपी रमन शर्मा पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया. साथ ही ग्रामीणों के बयान भी दर्ज कर लिए गए.
पुलिस टीम ये पता लगाने में जुट गई कि ये हैंड ग्रेनेड यहां कैसे आया. उन्होंने आशंका जताई है कि इस रास्ते से कभी अर्धसैनिक बलों की आवाजाही काफी हुआ करती थी, ये तभी यहां गिरा होगा. फिलहाल हैंड ग्रेनेड पर लगे मार्के से इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।