
देहरा के गांव डोहगी पलोटी के 42 वर्षीय सेना के जवान अनिल कुमार पुत्र मनसा राम बुधवार रात उड़ी सैक्टर जम्मू में अचानक हृदय गति रुकने से शहीद हो गए। सैनिक की मौत का पता आज सुबह जैसे ही उनके गांव डोहगी पलोटी मे चला तो समूचे इलाके के लोगों की आखेें नम हो गई। शहीद अनिल कुमार के छोटे भाई पवन कुमार ने बताया कि श्रीनगर में मौसम की खराबी के चलते अभी तक उनका पार्थिव शरीर वहां से नही लाया गया है, लेकिन सूचना मिली है कि मौसम साफ होते ही भाई अनिक कुमार का पार्थिव शरीर बाई एयर अमृतसर लाया जाएगा व वहां से सड़क के रास्ते अपने घर डोहगी पलोटी पहुंचने की उम्मीद है। मृतक जवान अभी करीब 25 दिन पहले घर से छुट्टी काट कर वापिस अपनी यूनिट में गया था उसे क्या पता था कि उसकी अपने परिवार के साथ यह आखिरी मुलाकात होगी। मृतक जवान अपने पीछे दो बेटे व पत्नी छोड़ गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।