
तेज धूप के चलते देश में अभी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के ऊना का पारा भी 42 डिग्री को पार कर गया है। सिरमौर, सेलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के अधिकतर क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन अगले 2-3 दिनों में इससे राहत संभव नहीं है।
प्री-मानसून के चलते 27 मई से मौसम करवट लेगा और प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। 30 मई को भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने को अभी लगभग 3 दिन शेष हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।