
ठाकुर महाविद्यालय में हुआ पहला राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन ठाकुर महाविद्यालय ढलियारा में पहला राष्ट्रिय विज्ञानं सम्मेलन का आयोजन डॉ विकास आनंद द्वारा करवाया गया | इस कार्यक्रम में देश भर के प्राध्यापक, वैज्ञानिक, शोधकर्ता व विद्यार्थियों ने भाग लिया | कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक डा राजेश ठाकुर ने बताया कि इस कार्यकम में लगभग 100 शोध पत्र व लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस कार्क्रम के दौरान डा दिनेश पाठक, प्रो. रमन कुमार, डा. सुनील दत्त व डा. अनिल के साथ विभिन्न विभागों के शोधकर्ताओं ने अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया | इस कार्यक्रम में शोध पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे अनु (रसायनिक), निशा ठाकुर (वनस्पति विभाग), शामिलि (भौतिक विज्ञानं) व मीनाक्षी (जिव विज्ञानं) में प्रथम रहे |
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।