
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में किराया बढ़ाने की तैयारी में है. कोरोना महामारी के संकट के बीच सरकार ने बसों का किराया बढ़ाने की पूरी तैयारी कर लू है.
हिमाचल में डेढ़ गुना तक किराया बढ़ाकर बस सेवाएं शुरू की जा सकती है. बसों में सामाजिक दूरी के चलते, कम सवारियां बैठेंगी ऐसे में जितनी सवारियां बैठानी हैं, उन्हीं से किराया बसूल करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए किराया डेढ गुणा तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. परिवहन विभाग ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है,और जल्द ही इसे कैबिनेट में रखने की तैयारी है।
कोरोना संकट के बीच जहां बीते कल शिक्षा मंत्री ने, निजी स्कूलों की फीस अदा करने के निर्देश दिए थे, बहीं अब बस किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी करके सरकार ,जनता को दूसरा बड़ा झटका देने जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।