
कांगड़ा ( हिमाचल ) : गुम हुआ छोटे बच्चे के हाथ का कंगन परिवार को मिल जाये, क्योंकि जब परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता होता हैं तो परिवार के सदस्य, रिस्तेदार उस बच्चे परिवार में आने की ख़ुशी में उसे उपहार देते हैं। भले ही वह उपहार उस बच्चे के लिए उपयोगी ना हो, लेकिन नवजात बच्चे परिवार को उस बच्चे के जन्म के समय मिले सभी उपहार बहुमुल्य हो जाते हैं और अधिकांश उपहार उस परिवार बहुमूल्य बन जाते हैं।
जिला काँगड़ा के देहरा के रस्ते में छोटे बच्चे के हाथ कंगन मिला जो शायद उस बच्चे के परिवार के लिए बहुमूल्य हो, इसीलिए कंगन को उस बच्चे परिवार को पहुंचने के लिए इस समाचार को शेयर किया जाना बहुत जरुरी हैं ,
आपभी इस अभियान का हिस्सा बनकर समाचार को शेयर करके परिचय दे ताकि इस बहुमूल्य कंगन को उसके परिवार को दिया जा सके।
Contact:- News4 Himachal S. Office Dehra Gopipur
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।