
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत अधे दी हट्टी के पास एक घर का लेंटल डालने के लिए सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने पुलिस टीम के साथ उक्त घर मे छापा मारा। पुलिस ने मौके पर सरकारी सीमेंट के 187 बैग बरामद किए।
डीएसपी तिलकराज ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुदेश कुमारी के घर से 187 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया है। पुलिस ने सीमेंट की बोरियों को सीज कर दिया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि सीमेंट किससे खरीदा गया है।
पुलिस को शक है सरकारी सीमेंट किसी पंचायत प्रधान से खरीदा गया है। लेकिन पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है। लॉकडाउन के बीच भी धोखाधड़ी और अपराध कम नहीं हो रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।