पांच दिन बाद जंगल में मिली लापता नाबालिग की लाश, हत्या की आशंका
January 30th, 2020 | Post by :- | 278 Views

जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत पंचायत गदराना के जंगल में गुरुवार दोपहर बाद एक नाबालिग का शव मिला है। यह शव 26 जनवरी से लापता चल रहे दो नाबालिगों में से एक का है। नाबालिग की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक व्यक्ति ने पंचायत गदराना के गांव कनैट के समीप जंगल में एक शव देखा। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस थाना की टीम वार्ड सदस्य सुरेश को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची। इंदौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान 26 जनवरी को लापता हुए रमन कुमार (11) पुत्र रमेश सिंह गांव घंडिरी डाकघर गद्रोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस अब दूसरे लापता नाबालिग अभिषेक (17) की भी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।