पांवटा साहिब में नशे में धुत्त बाइक सवारों ने राहगीरों और गाड़ी को मारी टक्कर
January 16th, 2020 | Post by :- | 297 Views

पांवटा साहिब में बुधवार देर रात कथित शराब के नशे में धुत बाइक सवारों ने तीन अलग-अलग जगह राहगीरों और गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में खुद बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पहले मामले में जयानंद और अनुराग माजरा से पांवटा की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने ही शराब पी हुई थी। उन्होंने राह चलते रंगील राम को बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में रंगील राम और बाइक सवार जयानंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में कथित नशे में धुत बाइक सवार सुरजीत और नवीन कुमार ने अपनी बाइक खड़ी गाड़ी में मार दी। इसमें सुरजीत कुमार पुत्र बुधराम निवासी कांशीपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तीसरे मामले में गोंदपुर के नजदीक कंपनी से वापस लौट रहे शान मोहम्मद को घर के पास बाइक सवारों ने टक्कर मार दी जिसमें शान मोहम्मद गंभीर घायल हुए हैं और पांवटा सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बाइक सवारों की प्राथमिक उपचार के बाद पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।

बता दें कि कि बाइक सवारों के राहगीरों को उड़ाए जाने के मामले में रात भर माजरा और पांवटा पुलिस ने पहले बाइक सवारों का प्राथमिक उपचार करवाया बाद में उन्हें हायर सेंटर भी पहुंचाया गया। इस सारी प्रक्रिया में पुलिस के अधिकारी और जवान रात भर कार्यवाही में लगे रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।