
देहरा, 16 फरवरी | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सबसे बड़े आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने की घटना से डाडासीबा ,जौरबड , चिंतपूर्णी में उबाल है। लोगो ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया । कई जगहों पर लोगों ने आंतकवाद और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। शहर से लेकर देहात तक श्रद्धांजलि सभाएं और आतंक का पुतला दहन लोग कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा कितना है ये आतंक का पुतला दहन करते वक्त उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है।आक्रोश की इस आग से स्कूली बच्चे भी अछूते नहीं है ,सुबह की प्रर्थना सभा में डाडासीबा के सभी स्कूलों में शोकसभाएं हुईं I चिंतपूर्णी व् जौरबड बाजार में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए व् पाक झंडा जलाया I लोगो ने कहा की है की अब कितना सहन करना पड़ेगा ,पाक की इस नापाक हरकत को जवाब देना ही होगा I
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।