
हमीरपुर। जिला के कई स्थानों आसमान से पानी कहर बन कर बरस रहा है। जिला के गलोड़ के तहत टिप्पर में हलेटा खड्ड में आई बाढ़ से साई कॉलेज का भवन ताश के पत्तों की तरह ढह गया। खड्ड के किनारे बना साईं कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी पिछले दो-तीन साल से बंद है। सोमवार को जब खड्ड में बाढ़ आई तो कॉलेज भवन का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
उधऱ शुक्कर खड्ड में आई बाढ़ का पानी धंगोटा बाजार में घुस गया। पानी घुसने से दुकानदारों का खासा नुकसान हुआ है। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घंगोटा के साथ लगते नाले का पानी स्कूल के अंदर तक पहुंच गया। कुल मिलाकर सोमवार को हुआ तेज बारिश से जिला में जगह-जगह खासा नुकसान हुआ है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।