
बिलासपुर में जुखाला के सरकारी कॉलेज में पढऩे वाली दो छात्राएं सोमवार सुबह करीब 11 बजे नशे की हालत में ही कॉलेज पहुंच गई। कॉलेज के एक पूर्व विद्यार्थी ने इसकी सूचना प्राध्यापक को दी, इसके बाद प्राध्यापक, प्राचार्य व कॉलेज का पूरा स्टाफ दोनों छात्राओं के पास पहुंचा। नशे की अधिक डोज के कारण एक छात्रा बेहोश हो गई, जबकि दूसरी अजीब हरकतें कर रही थी। इसी बीच वहां लोग भी एकत्रित हो गए..
प्रथम वर्ष में पढने बाली, एक छात्रा दियोली क्षेत्र और दूसरी सिहोला के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।