
चण्डीगढ़, ( महिन्द्र पाल सिंहमार ) । हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा विधान सभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में कहा है कि भिवानी जिले के देवसर फिडरों में पानी भाखड़ा मेन लाईन से बरवाला ब्रांच तथा बरवाला लिंक चैनल के माध्यम से पहुंचाया जाता है।
श्री धनखड़ आज विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से सदन को अवगत करवा रहे थे।
उन्होंने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि वर्तमान में देवसर फीडर में एक सप्ताह के आधार पर पानी छोड़ा जाता है। गई भाखड़ा मेन लाईन व बरवाला ब्रांच की मरम्मत के लिए 4.65 करोड़ रुपये की राशि पंजाब को उपलब्ध करवाई है और इसके मरम्म्त कार्य होने के बाद देवसर फीडर में औसतन 1400 क्यूसिक पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। वर्षा के समय सरपल्स पानी इस फीडर में छोड़ा जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।