
बजुर्गों व ज्यादा न चल पाने बाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने लगवाए दो हेलीकॉप्टर
मणिमहेश यात्रा के लिए आज से हेली टैक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस बार यात्रियों के आने-जाने का किराया 5500 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। जबकि पिछले साल ये 5800 रुपए था। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 300 रुपये किराया कम हुआ है जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी। भरमौर से गौरीकुंड तक की हवाई यात्रा के लिए यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन कम्पनी के दो हेलीकॉप्टर भरमौर पहुंच गए हैं।
हवाई सेवा शुरू होने से बुजुर्ग तथा मैदानी क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को मणिमहेश धाम तक पहुंचने में मदद मिल पाएगी। आज दोनों ही हेलीकॉप्टरों की सफल परीक्षण उड़ान हुई है। यात्री आज से हवाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।