महिला समेत चरस के दो आरोपियों की 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त
January 22nd, 2020 | Post by :- | 266 Views

कुल्लू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला समेत दो आरोपियों से करीब 20,50,000 रुपये की संपत्ति जब्त की है। पहले मामले में पुलिस थाना कुल्लू की एक टीम को गुप्त सूचना के आधार पर जवानी रोपा में किराये के कमरे में रह रही एक महिला के पास से 425 ग्राम चरस बरामद की। इस पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे चरस की नियमित आपूर्ति बबेली तहसील के गांव लारन के एक व्यक्ति की ओर से की जाती थी। इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।   पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि पहले वह अवैध शराब बेचने का धंधा करती थी। इस पर पुलिस ने उसे पांच हजार रुपये का फाइन किया गया था। लेकिन बीते चार सालों महिला चरस बेचने का धंधा कर रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शीला की आय को लेकर छानबीन की। जांच में महिला के बैंक खातों में करीब 10 लाख रुपये की राशि पाई गई जोकि किसी भी प्रकार उसकी आय के अनुरूप नहीं थी। इसके अलावा पुलिस को आरोपी महिला के पीएनबी ढालपुर खाते में 1,43,491 रुपये की एक एफडी, बचत खाते में 6,42,540 रुपये और डाकघर सुल्तानपुर खाते में 2,12,855 रुपये की राशि मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के तहत आरोपी महिला के सभी खातों को जब्त कर दिया है।

वहीं एक अन्य मामले में कुल्लू पुलिस ने आरोपी से चार किलो 36 ग्राम चरस पकड़ी गई थी। मामले में पुलिस को आरोपी की आय संबंधी जांच करने पर पता चला कि वह अपने परिवार के साथ रहता है और उसके पास आय का नियमित साधन नहीं है। दो वर्ष पहले तक आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करता था। इसके बावजूद आरोपी ने दो साल पहले एक व्यावसायिक वाहन खरीदा जिसकी कीमत 10,50,000 रुपये है। आरोपी ने अपने बैंक खाते से 13 लाख 65 हजार रुपए का लेन-देन किया है, जो उसकी आय के अनुरूप नहीं है। इसको देखते हुए पुलिस ने आरोपी की संपत्तिएनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर ली है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल्लू पुलिस ने अब तक पांच मामलों में पांच आरोपियों की 50 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट में जब्त किया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।