
देहरा | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) देहरा में सरकार द्वारा निर्धारित शहरी समृद्धि योजना उत्स्व पखवाडें के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का नगर परिषद देहरा द्वारा आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद देहरा की अध्यक्षा सुनीता कुमारी ने की | इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वच्छ पर्यावरण से संबंधित चित्रकला की | पहला , दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को अध्यक्षा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में नगर परिषद कार्यालय से कनिष्ठ सहायक व सीओ रीना देवी व स्कुल के प्रधानाचार्य चंचल धीमान व अध्यापिका मीनू राणा उपस्थित रहे |
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।