
शिमला —हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, धर्मशाला, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर में मंगलवार को एक दो स्थानों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी जारी की है। विभाग की मानें तो राज्य में तीन मार्च तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान पहली से तीन मार्च तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी। उधर, प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। राज्य में दोपहर तक धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद बादल घिरने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। राज्य के शिमला, सुंदरनगर, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और डजहौजी के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट आई है, जबकि राज्य के शेष क्षेत्रों के तापमान में रविवार के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आंकी गई है। उधर, मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 26 फरवरी को फिर से भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी। इस दौरान राज्य भर में तीन मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। कई स्थानों पर बर्फबारी भी होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।