
श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है। रात से ही चल रहे एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं। तीन सुरक्षाकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
यह एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान की शुरुआत की। रात करीब 2 बजे दोनों ओर से फायरिंग शुरू और पांच घंटे तक चलती रही। सुबह 8 बजे एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के हैं।
एक सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। एनकाउंटर अब भी जारी है। इलाके में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल टेलिफोन सर्विस को बंद कर दिया गया है।
Jammu and Kashmir: An encounter broke out between terrorists and security forces in Nawakadal area of Srinagar on the intervening night of 18-19 May. Mobile internet services have been snapped in Srinagar. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Sg9DEO7t8C
— ANI (@ANI) May 19, 2020
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।