
मंडी, 23 मई: विद्युत उपमंडल साईगलू के तहत 22 के.वी. एच.टी. लाईन की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के लिए 26, 27 व 28 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल साईगलू के सहायक अभियन्ता चमन कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 26 मई को तल्याहड़, गोखड़ा, सेहली, साईगलू, सतोह सदयाणा, वगी, सुकाकून, मराथू, देवधार, गला में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
27 मई को कोटली, साईगलू, कसाण, कोटली, भरगांव, कोट, दुवाहण, खलाणू, कड़कोह, सुराडी, सलेतर, सैण, डण्डाल और 28 मई को वीर, सदोह, तरनोह, कठयाणा, कठवाडी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान मौसम की खराबी के कारण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उसे अगले दिन निपटाया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।