
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नूरपुर बेदी पहुंचकर शहीद जवान कुलविंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया कि स्कूल और लिंक रोड का नाम भी शहीद कुलविंदर के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के चारों शहीद जवानों के परिवार को हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी.
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिनमें से 4 जवान पंजाब के रहने वाले थे. इन जवानों में नूरपुर बेदी के गांव रौली के जवान कुलविंदर सिंह भी शामिल थे. इसके अलावा तरनतारन के गांव गंडीविंड धत्तल के सुखजिंदर सिंह, मोगा जिले के कस्बा कोट ईसे खां के जयमल सिंह और गुरदासपुर के दीनानगर के क्षेत्र आरिया नगर के जवान मनिंदर सिंह शहीद हो गए थे.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।