
हिमाचल के पहाड़ बर्फबारी से फिर ढक गए हैं. शिमला में भी बर्फबारी दर्ज की गई. इसके साथ ही कुफरी-नारकंडा के साथ मनाली, डलहौजी और सूबे में कई जगह बर्फबारी हुई है. रोहतांग दर्रे में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है.
हिमाचल प्रदेश में शिमला, जनजातीय जिला किन्नौर और राज्य के कई ऊंचाई वाले स्थानों पर बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई. कई निचली इलाकों में बारिश हुई और तापमान कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. लगातार हो रही बर्फबारी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है.
बर्फबारी की वजह से कई जगह रास्ते बंद हैं. ताजा बर्फबारी और बारिश की वजह से शीत लहर गहरा गया है. लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।