
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। हिमाचल प्रदेश में पहली जून से बसें चलाई जाएंगी। निजी व सरकारी सभी बसें सड़क पर दौड़ेंगी। कैबिनेट ने बसें चलाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। शिक्षाा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा निजी स्कूल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।
ऑनलाइन पढ़ाई जो करवा रहे हैं, वही फीस ले सकेंगे जहां आॅनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। 30 जून तक उपायुक्त को दी गई शक्तियां बढ़ाई गई हैं। धारा 144 के तहत कार्रवाई कर सकेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।