
इन्दौरा विस क्षेत्र के पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत चोंकी ढांगू के प्रभारी द्वारा 9 ट्रैक्टर व एक टिप्पर से अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए चलान करके 52000 रु वसूले।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए चोंकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जब वह रूटीन गश्त से चक्की खड्ड में थे तो वहां अवैध खनन करते हुए 9 ट्रैक्टर ट्राली व एक टिप्पर को पकड़ कर यह कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा। अतः यह गश्त व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। डी एस पी नूरपूर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी तरह का अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नही जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।