
सदर थाना के तहत मुकाम छड़ोल के पास मंगलवार सुबह पेट्रोल से भरा हुआ एक टैंकर सड़क से पलटकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र मनीराम निवासी अलीपुर पंजाब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार टैंकर स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था कि छड़ोल के पास अचानक सड़क से पलट कर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जि़ला अस्पताल भेजा दिया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।