
नूरपुर : फतेहपुर विधानसभा में उपचुनाव मद्देनजर गोलवा पंचायत के वार्ड नं 1 में खियाली राम शर्मा सुपुत्र रफलू राम जिनकी जन्म तिथि 1914 है ने अपने मत का प्रयोग किया। खियाली राम शर्मा ने बीस बार अपने मत प्रयोग किया है। बुजुर्ग होने के बावजूद भी अभी तक दिनचर्या के छोटे मोटे कार्य स्वयं कर लेते हैं। खियाली राम के बेटे मदन लाल ने बताया कि हमारे पिता को अभी तक कोई भी बीमारी नहीं है, बस उम्र के हिसाब से कमजोरी है। वहीं गोलवा पंचायत में 1928 को जन्मे हंस राज ने बताया कि मैं 1947 से अपने मत प्रयोग करता आ रहा हूं और कहा कि हमारा जो भी उमीदवार जीते वो हमारे इलाके का विकास करें और जनता की सेवा में हमेशा आगे रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।