
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में एक ट्राला अनियंत्रित होकर दो बसों से जा टकराया। नाहन-देहरादून मार्ग पर गोसदन के समीप हादसा हुआ। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्राला अनियंत्रित होकर पहले एक निजी बस से जा टकराया और उसके बाद एचआरटीसी की बस में जा घुसा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घायलों में रवि कुमार, रजिया, अखिलेश, सुरजीम कौर, अनिल कुमार, राम प्रताप और तमन्ना शामिल है। सभी स्थानीय निवासी हैं। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।