सिरमौर में बारिश से PWD, जलशक्ति विभाग और NHAI को 13 करोड़ का नुकसान, पांवटा साहिब में 206 ट्रांसफार्मर बंद
June 26th, 2023 | Post by :- | 37 Views

सिरमौर : जिला सिरमौर में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग तथा नेशनल हाईवे प्राधिकरण को करोड़ों की चपत लगाई है। बारिश के चलते सोमवार को शिलाई उपमंडल के 5 एमडीआर रोड बंद रहे। भारी बारिश के चलते पिछले 2 दिनों में लोक निर्माण विभाग को 4 करोड़ 84 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

नेशनल हाईवे नाहन मंडल को पिछले 2 दिनों में 17.75 लाख रुपए का नुकसान बारिश के चलते हुआ है। वहीं जलशक्ति विभाग को पिछले 3 दिनों में 8 करोड़ 96 लाख का नुकसान विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजना से हुआ है। जबकि सोमवार को भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब उपमंडल के 206 ट्रांसफार्मर खराब हुए थे, जिन्हें की देर रात तक बाहल करने के लिए बिजली बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को लगाया हुए है।

वहीं नोहराधार तहसील के शेर तंदूला में हितेंद्र सिंह के घराट को करीब 15,000 का नुकसान भारी बारिश से हुआ है। सोमवार को हुई बारिश से पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे 707 हैवना के पास करीब 1 घंटे बंद रहा। जबकि नाहन शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर बारिश से जगह-जगह छोटे बड़े पत्थर गिरने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला सिरमौर में पिछले 3 दिनों से जारी बारिश ने जलशक्ति, एनएच और लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान किया है। उधर, जिला सिरमौर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा है। जिला प्रशासन ने सभी सिरमौर वासियों से अपील की है कि किसी भी खतरे की स्थिति में 1077 नंबर पर घटना की जानकारी दें। साथ ही जिला की ओर से आपदा प्रबंधन टीम की सहायता भी मिलेगी।

कालाअंब में करंट लगने से 3 पशुओं की मौत

जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में करंट लगने से 3 पशुओं की मौत हो गई। पशुओं के कान में टैग ना होने से अभी तक पशुओं के मालिक की पहचान नहीं हुई है। किसी व्यक्ति द्वारा भी अभी तक पशुओं की मौत को लेकर क्लेम नहीं किया गया है। कालाअंब- त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित सागर कथा फैक्टरी के समीप 3 पशुओं को बिजली के खंभे से करंट लग गया। गनीमत यह रही कि अन्य कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया।

मामले की जानकारी तुरंत बिजली बोर्ड को दी गई। बिजली बोर्ड द्वारा लाइन में बिजली आपूर्ति बंद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। यहां पर हुए हादसे की जांच का जिम्मा जेईई विद्युत बोर्ड को सौंपा गया है। विभाग द्वारा जांच की जा रही है कि पशुओं को करंट उद्योग की गलती के कारण लगा है या फिर बिजली लाइन में करंट आने के कारण पशुओं की मौत हुई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।