
बिलासपुर : एसआईएस सिक्योरिटी बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 150 पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 23 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में सुबह साढ़े 10 बजे से किया जाएगा जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होगी तथा मासिक मानदेय 12 हजार 500 रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक होगा। जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि उ मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सैंटीमीटर एवं वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 21-37 आयु वर्ग के उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 23 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।