
नाहन : अनुबंध को लेकर टूल डाउन स्ट्राइक पर उतरे एचआरटीसी पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में अब एचआरटीसी के टेक्निकल कर्मचारी भी 15 दिसंबर से 2 घंटे के टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठेंगे। पिछले 15 दिनों से लगातार टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में अन्य संगठन भी आ गए हैं। पीस मिल कर्मचारी मंच नाहन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने बताया कि 10 दिन पहले मीडिया के माध्यम से सीएम की ओर से 1 सप्ताह के भीतर अनुबंध आदेश जारी करने का आश्वासन मिला था परंतु धरातल पर अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन्हें अनुबंध के आदेश दिए जाएं ताकि वह लोग काम पर लौट सके। पीस मील वर्करों के समर्थन में उतरे एचआरटीसी कर्मशाला में कार्यरत टेक्निकल कर्मचारी संगठन ने 2 घंटे के लिए टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठने का फैसला लिया है। मीडिया से बात करते हुए टेक्निकल कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि उन्होंने आज आरएम को सूचना दे दी है। टेक्निकल कर्मचारी संगठन 15 दिसंबर से दोपहर 2ः00 से 4ः00 तक हर रोज पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में टूल डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।