
अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने मौहल से बाशिंग तक कुल 18 पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं। 7 से 15 अक्तूबर तक इन स्थलों पर वाहन खड़े किए जा सकते हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू शहर में मिनी सचिवालय, मोनाल कैफे के सामने, अखाड़ा बाजार टापू पुल, विपाशा मार्केट ब्यासा मोड़ और पैट्रोल पंप गांधीनगर में छोटे वाहनों के लिए पेड पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि कैलाश थिएटर परिसर सरवरी में छोटे-बड़े वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इनके अलावा ओएलएस स्कूल के पास वन विभाग के मैदान, कालेज मैदान, सब्जी मंडी अखाड़ा बाजार, सरवरी की बैक साइट मार्केट, डीएवी मौहल, कैंब्रिज स्कूल मौहल, होटल सरवरी पार्किंग परिसर, लंकाबेकर और भूतनाथ मंदिर परिसर में छोटे वाहनों की पार्किंग होगी। राफ्टिंग साइट पिरडी, पुलिस लाइन बाशिंग और भूतनाथ पुल से महिला थाने तक भी छोटे-बड़े वाहन खड़े किए जा सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से 7 से 15 अक्तूबर तक इन्हीं चिह्नित स्थलों या अपने निजी परिसरों में ही वाहन खड़े करने की अपील की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।