शिमला में 2 घंटे की बारिश ने मचाई तबाही, दुकानों व घरों में घुसा मलबा व गंदा पानी
June 28th, 2023 | Post by :- | 38 Views

शिमला : राजधानी शिमला में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा कर रख दी है। 2 घंटे की बारिश से शहर के नाले बंद हो गए, जिससे गंदगी लोगों की दुकानों व घरों में जा घुसी। इस बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। बुधवार को बस स्टैंड में नारायण भवन के 4 घरों में पानी भर गया। इसके अलावा यहां पर 3 से ज्यादा दुकानों में नाले के बंद होने से सारा मलबा व गंदगी दुकानों में घुस गई, जिससे दुकानों में रखा खाने-पीने को सारा सामान खराब हो गया है। इससे दुकानदारों को काफी नुक्सान पहुंचा है।

लोगों से बंद नालों को खोलने व चैनेलाइजेशन की उठाई मांग 
दुकानों व घरों में मलबा घुसने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की है। निगम आयुक्त से बस स्टैंड के लोग मिलने पहुंचे और बंद नालों को खोलने व चैनेलाइजेशन करने की मांग उठाई। इसके अलावा संजौली में नालियों के बंद होने से बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया। वहीं यूएस क्लब से लिफ्ट की ओर को जाने वाली वीआईपी सड़क पर मलबा आने के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। गनीमत रही कि इन दौरान कोई पेड़ यहां पर पार्क वाहनों पर नहीं आ गिरा। वहीं बारिश से नाभा में एक भवन के साथ लगता डंगा भी गिर गया है, जिससे आसपास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है।

लक्कड़ बाजार में गिरा डंगा
लक्कड़ बाजार को जानी वाली सड़क में दोपहर बाद डंगा गिर गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। वहीं शहर के बस स्टैंड, रिज, मालरोड, आईजीएमसी के समीप जगह-जगह सड़कों व रास्तों पर जलभराव रहा। नालों व नालियों की गंदगी सड़कों व रास्तों पर जा पहुंची। पंथाघाटी की जीवणू कालोनी में भी भूस्खलन के बाद पानी की पाइप फट गई है। लक्कड़ बाजार, संजौली व ढली से लेकर राजधानी के उपनगरों में ऐसी ही हालत है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।