
उपायुक्त चम्बा श्री विवेक भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फेज-2 के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में जिला चम्बा में 20 अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है। वे आज मंगलवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उपायुक्त ने सभी को इस योजना के सफल संचालन के लिए अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि हर चयनित गांव को विकास कार्यों के लिये 20 लाख रुपये दिये जायेंगे। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र जरियाल, समस्त तहसील कल्याण अधिकारी, तथा सम्बन्धित गांवों के प्रधान और पंचायत सहायक उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।