
देहरा, हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कल्याण मंच सब डिवीज़न देहरा में मासिक बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चमन पुंडीर की अध्यक्षता में सफलतापूर्ण संपन्न हुई | बैठक में सेवा निवृत कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरता से मंथन किया गया | बैठक के अध्यक्षता करते हुए पुंडीर ने कहा कि परिवहन सेवा निवृत कर्मचारियों को 2012 से 2017 तक बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि पिछली सरकार द्वारा सेवा लाभ मिलना तो दूर पैंशन भी तीन से चार महीने बाद मिलती थी | उन्होंने बतया कि सरकार द्वारा 113 पर डीए फ्रीज़ कर दिया दिया जिसे मंच ने 2017 से 134 प् डीए देना शुरू किया | 2017 से सेवा निवृत कर्मचारियों को पैंशन नहीं लगी थी उन्हें इस सरकार द्वारा जनवरी 2019 पैंशन गयी | उन्होंने बताया कि हर माह निगम की आय से 7 प्रतिशत पैंशन फण्ड में जमा करने की निति बनायी गयी | जिससे 4 करोड़ हर महीने पैंशन फण्ड में जाता है | पुंडीर ने बताया कि पिछली सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी वित्तीय लाभ न मिलने पर किसी कोई आवाज़ नहीं उठाई थी परन्तु इतना कुछ मिलने पर कुछ लोग अपनी नेता गिरी चमकाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं |
इस बैठक में जिला महामंत्री हरनाम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोरी लाल धनोतिया, जिला कोषाध्यक्ष संसार चंद पठानिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भीखम सिंह, अशोक कुमार, राकेश कुमार, शांति प्रकाश, मोहन लाल, किशन चंद, सलोचना देवी, शकुंतला देवी, धर्मपाल सहित 100 से अधिक लोगों ने इस बैठक में भाग लिया | ,
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।