Kullu में बनेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए उठाया कदम #
March 22nd, 2023 | Post by :- | 80 Views

कुल्लू : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुल्लू जिले में 26 चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर एक अस्थायी चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया गया है। जरी और बजौरा विश्राम गृह में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भूमि परिवहन विभाग के नाम हो गई है, जबकि 24 जगह की अभी तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तो कुछ में वन विभाग से वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) की अनुमति लेनी है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया कदम

कुल्लू जिले में अभी तक मात्र दो ही इलेक्ट्रिक वाहन आए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते हुए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने परिवहन विभाग से इसकी शुरुआत की है। सचिवालय समेत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय को इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया करवाए गए हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़े इसके लिए प्रदेशभर में चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है।

इन जगहों पर होगा चार्जिंग स्टेशन का निर्माण

इस पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। कुल्लू जिले में 26 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशनजरी, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बजौरा, लग्जरी बस अड्डा मनाली, बस अड्डा पतलीकूहल, बस अड्डा कुल्लू, बस अड्डा बंजार, नेचर पार्क बबेली, पशु मैदान कुल्लू, सियाल बिहाल मनाली, बंदरोल, बजौरा, बंजार में मंगलौर, बीणी, घियागी, एनएचपीसी टनल सैंज, लारजी, आनी में आठ जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनने हैं।

वन विभाग से लेनी है अनुमति

आनी के एसडीएस नरेश शर्मा ने बताया कि आनी में सभी आठ जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जो जगह तय की गई है। उनमें वन विभाग से अनुमति लेनी है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। वहीं आरटीओ कुल्लू, प्रकाश चंद आजाद ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन के लिए अभी तक दो जगहों की भूमि विभाग के नाम हुई है। अन्य पर कार्य चल रहा है। इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।