
शिमला : ऑनलाइन ठगी के लिए शातिर नए से नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगाते हैं। ऐसे ही शातिरों के झांसे में शिमला का रहने वाला एक व्यक्ति आया है। पहले फेसबुक पर व्यक्ति ने विदेशी महिला के साथ दोस्ती की। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोनों एक दूसरे के दोस्त बने। फिर महिला ने गिफ्ट देने के बहाने उसके बैंक खाते से 3 लाख 43 हजार 155 रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती
पुलिस को दी शिकायत में अंकुर सूद निवासी जय श्री कॉलेट घोड़ा चौकी शिमला ने बताया कि ग्रेस मेकौले नाम की महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। पिछले काफी समय से दोनों के बीच चैटिंग व बातचीत भी होती थी। पुलिस को दी शिकायत में अंकुर सूद ने कहा कि 17 जून को मेरा जन्मदिन था। महिला ने कहा कि वह जन्मदिन का तोहफा देना चाहती है।
मोरे नाम के व्यक्ति का आया था फोन
गिफ्ट भेजने के लिए उसका पता पूछा। इसके बाद उसे मोरे नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि उनका गिफ्ट आया है और इसे क्लीयर करवाने के लिए कुछ चार्जेज देने होंगे। मोरे के कहे अनुसार उसने 3 लाख 43 हजार 155 रुपए पार्सल क्लीयरेंस के जमा करवा दिए।
जब उनका पार्सल नहीं आया तो इसके बारे में पता किया। उसके बाद उनकी महिला से बातचीत भी नहीं हो पा रही है। फिर उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
अंजान से दोस्ती करते वक्त बरते सावधानी
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार साइबर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह लोगो को अपने जाल में फंसाने के लिए नई नई तरकीबे अपनाता रहता है। यदि फेसबुक या अन्य इंटरनेट मीडिया पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो उसमें पूरी सावधानी बरते। पहले ये देख ले कि क्या वह आपका परिचित है। उनकी फ्रेंड लिस्ट में कौन लोग हैं। किसी को पैसे देने से पहले सभी चीजों को जांच व परख लें।
ये बरतें सावधानी
डेबिट, क्रेडिट और एटीएम कार्ड किसी से शेयर न करें। खरीदारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाइप करें, पिन खुद ही डालें, लिमिट्स को कम रखें, एसएमएस अलर्ट को चालू रखें। ट्रांजेक्शन गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें। इसमें किसी भी तरह की देरी न करें।
स्टेटमेंट को हर तीन दिन में जांचे। नेट पर कार्ड के जरिए पेमेंट केवल वेबसाइट पर करें। अपने मोबाइल वॉलेट का चयन सावधानी से करें। नियम और शर्तें जरूर पढ़ें, इंटरनेट पर वॉलेट के कस्टमर रिव्यू पढ़ें। मोबाइल एप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड करें, जैसे कि प्ले स्टोर।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।