सोम प्रदोष पर बन रहे हैं 3 अद्भुत संयोग, 14 फरवरी को इस शुभ अवसर को न जाने दें हाथ से #news4
February 12th, 2022
|
Post by :- Ajay Saki
|
142 Views
Som Pradosh 2022: 14 फरवरी 2022 सोमवार को माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। सोमवार को आने वाले प्रदोष को सोम प्रदोष कहते हैं। इस बार सोम प्रदोष पर तीन अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इस दिन शिवजी की पूजा से आप प्राप्त कर सकते हैं उनका आशीर्वाद।
तीन अद्भुत संयोग :
1. इस बार 14 फरवरी सोमवार को पुनर्वसु नक्षत्र सुबह 11:53 तक रहेगा इसके बाद पुष्य नक्षत्र प्रारंभ होगा।
2. सोमवार भी शिवजी का दिन है और प्रदोष भी।
3. इस दिन आयुष्मान योग के बाद सौभाग्य योग रहेगा। इसके बाद सर्वार्थसिद्धि योग दिनभर रहेगा।
इस अवसर को हाथ से न जानें दें : ऐसी मान्यता है कि प्रदोष की रात्रि को किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाने से धन संबंधी सभी तरह की समस्याओं का अंत हो जाता है और अपार धन की प्राप्ति होती है।
शिवजी की पूजा में शामिल करें ये 5 चीजें :
1. बिल्वपत्र : शिवजी को बिल्वपत्र प्रिय है। इसे शिवजी को अर्पित करने से अनंत गुना फल मिलता है और धनलाभ होता है।
2. धतूरा : धतूरा एक औषधि है जिसे शिवजी को अर्पित करने से वे बेहद ही प्रसन्न होते हैं।
3. आंकड़ा : आंकड़े का फूल भी शिवजी को प्रिय है। इस अर्पित करने से घर में धन समृद्धि बनी रहती है।
4. मीठा दूध : शिवजी को मीठ दूध अर्पित करने से सेहत में लाभ के साथ ही धनलाभ भी होता है। इसे सुख और समृद्धि बढ़ती है।
5. केसर या चावल : शिवजी को केसर अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है और साथ ही धनलाभ भी होता है। भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।