
कुरुक्षेत्र, ( सुरेशपाल सिंहमार ) । गावं भिवानी खेड़ा में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं ऋण मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर के द्वारा 70वें रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10-00 ऋण मुक्तेश्वर मन्दिर भिवानी खेड़ा कुरूक्षेत्र में भिवानी खेड़ा युवा मंडल के सौजन्य से किया गया।
इस शिविर का आयोजन महंत दुर्गा दास जी के सान्धिय व अर्शीवाद से किया गया। मोहित सैनी पंडित गगन शर्मा व नरेश सैनी ने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डा० पवन सैनी विधायक लाडवा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सागर गुलाटी निदेशक टेरी शिक्षण संस्थान एवं राजेन्द्र सैनी जिला प्रशिक्षण अधिकारी रैडक्रॉस कुरूक्षेत्र मौजूद रहे। इस शिविर की अध्यक्षता भारतीय सेना से सेवानिवृत सूबेदार मेजर रविन्द्र कौशिक ने की। इस शिविर आरम्भ डा० पवन सैनी ने रक्तदाताओ को बैज लगारकर किया। उन्होने रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होने रक्त कोष अधिकारी डा० विनोद से रक्त के तत्वो को अलग करने के बारे में जानकारी ली। रक्त कोष में रक्त तत्वो को अलग करने वाली मशीन के बारें में भी पूछा। उन्होने रक्त दाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदाता ही हमारे असली हीरो जो रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने का काम करते है। मै दुनिया के सभी रक्तदाताओ को सलाम करते हुं। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति की तारिफ करते हुए कहा कि यह संस्था सच्चे शब्दो में अपने नाम को सार्थक करती है। इस संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य काबिल-ए-तारिफ है। जो समाज में जागरूकता फैलने का काम कर रहे। चाहे वो गम्भीर बिमारियों के बारें में हो या रक्तदान के प्रति या फिर प्रर्यावरण के प्रति हो ये अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है। टेरी शिक्षण संस्थान के निदेशक सागर गुलाटी ने संस्था को अपने संस्थान की तरफ से हर सम्भव सहायत देने का विश्वास दिलाया। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया इस शिविर मे लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल की टीम डा० विनोद व नरेश सैनी के नेतृत्व में 35 यूनिट रक्त एकित्रत किया। उन्होने ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न समाजिक संस्थाओ एवं लोगो के सहयोग से 70 रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जा चुका है।
इस मौके पर जितेन्द्र श्योकन्द ने 31वीं बार महोति सैनी ने 15वीं बार प्रदीप कुमार रवि कुमार नरेन्द्र पाल साहिल अनिल कुमार बलजीत कुमार सुरेन्द्र सैनी प्रवीण कुमार सुनील कुमार चन्द्रपाल प्रवीण कुमार दलजीत कुमार गुरमेल सिंह राजेन्द्र कुमार रविन्द्र कुमार करनैल सिंह संदीप सिंह अमरजीत सैनी भगवंत सिंह प्रदीप कुमार कुलवंत सिंह राकेश धर्मपाल धर्मवीर विनोद कुमार गगनदीप रजत सिंह संजीव कुलदीप मोहित सैनी अरूण कुमार आदि ने रक्तदान किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।