
हिमाचल में लगातार होते सड़क हादसों और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने योजना बनाई है. सरकार अब 10 से 15 सीटर वाहनों को ग्रामीण रूटों को लीज पर देगी. वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण रूटों में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी। इसके लिए सरकार, लगभग 300 रूट्स चिन्हित करेगी जिनपर छोटी गाड़ियों, जैसे ट्रैवलर या जोपों को जिनमें 10-15 सीटों की ब्यावस्था हो, उन्हें रूट लीज पर दिए जाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।