कुल्लू के काइस में बादल फटने से बहे 4 वाहन, 1 व्यक्ति की मौत, तीन घायल
July 17th, 2023 | Post by :- | 29 Views

कुल्लू : जिला कुल्लू के काईस गांव में कोटा नाला में बादल फटने से 4 गाडिय़ां बह गई हैं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर में सोए हुए 4 व्यक्ति चपेट में आ गए हैं, जिसमें बादल शर्मा (28)पुत्र गणेश शर्मा निवासी चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू पानी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई है।

वहीं खेम चंद पुत्र नानक चंद निवासी गांव बडोगी डाकघर न्योली व सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम निवासी गांव चन्सारी डाकघर बारी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल कुल्लू भेज दिया गया है। वाहन चालक कपिल पुत्र कमलेश शर्मा निवासी गांव चन्सारी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। 3 दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है। डी.सी. कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि रात करीब 3 बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति के पानी मे बह जाने की सूचना है जबकि 2 अन्य घायल हैं। बाशिंग के पास हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया। एन.एच.एआई. को अवरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है। एस.डी.एम. विकास शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।