
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्कीमोड़ के पास 40 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इससे पहले मंगलवार देर रात 2:45 बजे हाईवे चक्कीमोड़ के समीप बंद हो गया था। इसमें निचली लेन का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया था। अब पैदल चलने तक का रास्ता भी नहीं रहा है। हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।
देर रात सड़क का निचली लेन का हिस्सा ढहने से ट्रक समेत छोटे वाहन मौके पर ही फंस गए और लंबा जाम लग गया। लोग भूखे-प्यासे दोपहर तक इधर-उधर भटकते रहे और सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक सड़क से रवाना किया गया।
पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
धर्मपुर, सोलन और शिमला नहीं पहुंची दूध-ब्रेड की सप्लाई
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।