
बी.बी.एन. : बद्दी के तहत भुड्ड बैरियर के पास एस.आई.यू. की टीम ने एक फोरव्हीलर से नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली दवाई की 6 हजार गोलियां बरामद कीं। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी एस.आई.यू. महिंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तलाशी के दौरान उक्त गोलियां बरामद कीं। डी.एस.पी. बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सफी मोहम्मद पुत्र गुलामदीन निवासी हरायपुर तहसील बद्दी व पंकज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी खोलबेली तहसील बद्दी को गिरफ्तार कर लिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।