
कुछ अरसे से बंद युवक का फेसबुक अकाउंट हैक कर शातिरों ने उसकी ही बीमारी का मैसेज दोस्तों को भेजकर उनसे करीब 65 हजार रुपये ऐंठ लिए। शातिरों ने मैसेज में एक पेटीएम नंबर पर दोस्तों से पैसे डालने का आग्रह किया था। दोस्त की जिंदगी और मौत का सवाल मानकर दोस्तों ने झांसे में आकर रातोंरात बताए गए पेटीएम नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। सुबह जब युवक विक्की डोगरा (23) को पैसे मिलने या न मिलने के फोन आने लगे तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने इसकी सूचना बीएसएल पुलिस थाने को दी। विक्की एचआरटीसी में बतौर मैकेनिक कार्यरत है।
पुलिस के अनुसार पंचायत पलोहटा का विक्की फेसबुक पर डोगरा विक्की के नाम से अपना अकाउंट चला रहा था, लेकिन कुछ समय से उसने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया। बुधवार को विक्की के फेसबुक अकाउंट को शातिरों ने रात को हैक कर लिया और उसकी आईडी से उसके ही दोस्तों को बीमारी की दुहाई के मैसेज भेजकर पैसों की मांग की।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।