
धर्मशाला : जमा 2 कक्षा के परीक्षा परिणाम के बाद मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में भी लड़कियां एक बार फिर से छा गई हैं। मैट्रिक की मैरिट के टॉप 10 में 77 छात्रों ने अपना स्थान मैरिट में बनाया जिसमें 67 पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है, जबकि मात्र 10 लड़के की टॉन 10 में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं टॉप 10 में पहले स्थान पर भी लड़कियां काबिज हुई हैं। मैट्रिक की मैरिट में प्रदेश भर में पहले स्थान 693 अंकों के साथ मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर ततापानी की छात्रा प्रियंका और मंडी के ही एंगलो संस्कृत मॉडल सीनियर सैंकेडरी स्कूल मंडी की छात्रा देवांगी शर्मा ने कब्जा जमाया है। दूसरे स्थान पर बिलासपुर के आदित्य सां यान ने 692 अंकों के साथ जगह बनाई है जोकि सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल हटवाड़ के छात्र हैं जबकि प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर 691 अंक लेकर जिला मंडी की अंशुल ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहीन गोपालपुर की छात्रा हैं तथा जिला ऊना की सिया ठाकुर जोकि एमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां टब्बा की छात्रा हैं काबिज हुई हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।